Rahi Sarnobat became the first Indian female shooter to win a Gold medal at the Asian Games. Rahi won this Gold medal in 25 meter Pistol. Rahi edged Thailand’s Naphaswan Yangpaiboon by a solitary point in the second shoot-off after both shooters were tied on 34 points. After the regulation time and again tied after the first shoot-off and rahi Won this battle. #AsianGames2018, #Rahi Sarnobat, #Rahishooter
एशियन गेम्स के पांचवें दिन भारत को निशानेबाजी में एक और गोल्ड मिला है. इस बार गोल्ड राही सरनोबत ने देश को गोल्ड दिलाया है. जी हाँ, 25 मीटर के पिस्टल वर्ग में राही सरनोबत ने एशियन गेम्स में पहला गोल्ड जीता है. ये मुकाबला बेहद रोमांचक था. आखिरी समय तक अंदाजा नहीं लगाया जा रहा था कि गोल्ड मेडल किसके गले में होगी. मगर, राही सरनोबत ने कर दिखाया. आपको बता दें, आखिरी सीरीज में राही का मुकाबला थाईलैंड की शूटर से था. जिन्होंने तीन निशाने मिस किए. वहीं भारतीय शूटर ने सिर्फ दो मिस किए. राही सरनोबत एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वीमंस शूटर बन गई हैं.